ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को तालाब में नहाने उतरे 3 की मौत हो गई। जबकि एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रामसर थाना इलाके के सेलाऊ गांव की है।
जानकारी के अनुसार जिले के बारिश के कारण आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। रविवार शाम छह बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह मोहम्मद का पोता शहीद (12) पुत्र मुराद खान, आसिफ खान (11) पुत्र हसन खान और सोहेल (12) पुत्र शोबदार की मौत हो गई। जबकि जावेद (10) पुत्र शोबदार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार छह बच्चे एक साथ नहाने के लिए तालाब में उतरे थे। दलदल होने के कारण चार बच्चे पानी में डूबने लगे तो दो अन्य बच्चों ने परिजनों और आसपास मौजूद लोगों को बुलाया। गांव के लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें गागरिया अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बच्चे को बाड़मेर रेफर कर दिया है।